Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:39 pm IST


जैंती में ग्रामीणों को बताए आयोडीन के महत्व


अल्मोड़ा ( जैंती )। सुरखाल में मंगलवार को आयोडीन जागरूकता शिविर लगा। ग्रामीणों को आयोडीन का महत्व बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऐलिस खलखो व शीला चौहान ने ग्रामीण लोगों को बताया कि आयोडीन की कमी से बच्चों में मंदबुद्धि, बौद्धिक क्षमता की कमी, शारीरिक व मांसपेशी संबंधित कमजोरी, अपंगता, बहरापन, गूंगापन, भैंगापन आदि होने का खतरा रहता है। लोगों से आयोडीन नमक इस्तेमाल करने की अपील की। यहां अन्वेषक कृष्ण सिंह धानक, मुन्नी देवी, नीतू गौरा, धन सिंह, कुंवर सिंह, कमला देवी आदि मौजूद थे।