यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। आपको बता दें की लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। जानकारी के अनुसार 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसी के चलते अब बताया जा रहा है की मोहनलालगंज में नगराम नगर पंचायत के बूथ संख्या 389 पर भाजपा समर्थकों ने अंदर कर्मचारी पर वोटर से साइकिल वाला बटन दबाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके बाद इंस्पेक्टर शमीम खान ने एसडीएम को फोन कर कर्मचारी को हटाने के लिए शिकायत की। वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कड़ी सुरक्षा में मतदान किया।