उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का दौर जारी है। बरसात के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. परेशानी की बात ये है कि लगातार हो रही इस बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ तो केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है. दोनों हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग के पालाकुराली में पेड़ों के गिरने के साथ ही मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है. जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।