Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 11:28 am IST


जिला विकास योजना की बैठक में हिस्सा लेने रामनगर पहुंची रेखा आर्य, बोलीं- धनगढ़ी नाले को करेंगे ठीक


नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य बीते रोज रामनगर पहुंचीं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेखा आर्य का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. मंत्री रेखा आर्य आज होने वाली जिला योजना की बैठक में हिस्सा लेंगी. इस मौके पर रेखा आर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति में जबरदस्त जोश है. मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल जनपद के विकास को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार जनपद के विकास को सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रही है. साथ ही धनगढ़ी में दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे बड़े बड़े गड्ढों के विषय में रेखा आर्य ने कहा है कि वो इस संबंध में जिलाधिकारी से तुरंत बात करेंगी और गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा.