श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अपनी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने अगले दो हफ्ते में नए अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला लिया है।
उमर अब्दुल्ला बन सकते हैं नए अध्यक्ष
नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के संस्थापक और फारूक अब्दुल्ला के
पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के 117वें जन्मदिन पांच दिसंबर को पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव
होगा। वहीं, पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि उमर अब्दुल्ला
को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष बना दिया जाएगा।