Read in App

Rashmi Panwar
• Sat, 12 Dec 2020 3:24 pm IST


उपिनदेशक समाज कल्याण को कारण बताओ नोटिस


देहरादून। छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जगमोहन सिंह कफोला को सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कफोला से एसआईटी जांच में लगे आरोपों को लेकर 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।  बता दें कि उच्च न्यायालय ने शासन को एसआईटी जांच में आरोपी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का ब्योरा तलब किया था। इसके बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई में तेजी आई। इससे पूर्व भी विभाग के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। ये नोटिस एसआईटी जांच अधिकारी नैनीताल (हल्द्वानी) पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पाराशर की जांच की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है। कफोला पर तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर छात्रवृत्ति जारी करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन का आरोप है।