चंपावत ( बनबसा ) : एसएसबी 57वीं वाहिनी ने देवीपुरा में हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान चलाया। सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर ने आयुर्वेद से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ने कोरोना बीमारी को हराने में अहम योगदान दिया। उन्होंने बताया कि हल्दी, आंवला, तुलसी, मुलेठी, लौंग, काली मिर्च, लहसुन आदि के सही उपयोग से छोटी-छोटी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम में एसआई विकास कुमार भारिया, नवीन कुमार, संजय कुमार, बिलेन्द्र सिंह, हेत राम यादव, विमला, अनीता कुमारी, दीपक, प्रकाश चंद, सुरेश उप्रेती, हीरा चंद, दीपक पाठक, दीपक चंद, सुरेश चंद, डुंगर सिंह, मनी चंद, कल्याण चंद मौजूद रहे।