Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 11:21 am IST


ड्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा 40 मिनट में देहरादून से उत्तरकाशी पहुंची वैक्सीन, हुआ सफल ट्रायल


उत्तराखंड के गांवों में रहने वाले लोगों को अब मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब बीमार के घर तक दवाइयां पहुंच जाएंगी. वो भी बहुत थोड़े समय में. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए ड्रोन की मदद मदद से ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने का ट्रायल किया. स्वास्थ्य द्वारा ड्रोन से किया गया ये ट्रायल सफल साबित हुआ है. राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दवाइयों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए स्वास्थ विभाग ने उत्तराखंड में ड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल पूरा कर कर लिया है. मंगलवार को ड्रोन के जरिए 40 मिनट में देहरादून से सीमांत जिले उत्तरकाशी तब वैक्सीन भेजी गई. ड्रोन के द्वारा उत्तरकाशी के लिए 400 डोज वैक्सीन पहुंचाई गईं।