Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 3:27 pm IST


वार्षिकोत्सव में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


चम्पावत: लोहाघाट स्थित सी एकेडमी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। पारस कन्याल और मंयक बिष्ट टॉपर रहे। मंगलवार को प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी की अध्यक्षता और मोनिका जोशी के संचालन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। स्कूल प्रबंधक कविराज मौनी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि कक्षा एक में शौर्य गिरी, तनिष्का मौनी, इशिता पहले तीन स्थान पर रहीं। कक्षा दो में तरुण सागर जोशी, कृष्णा सामंत, तनय सामंत, कक्षा तीन में अंजली चौरसिया, ममता पांडेय, हेमा गिरी और कक्षा चार में मयंक बिष्ट, स्तुति मेहरा, निशा भट्ट अव्व्ल रहे।