श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। आतंकी हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।आतंकियों की तलाश के लिए श्रीनगर के कई इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए भेजा गया है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बीते माह 18 अप्रैल को पुलवामा में आतंकियों ने काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान पर चाय पीने आए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों सब इंस्पेक्टर देवराज व हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को निशाना बनाकर पहले से घात लगाए आतंकियों ने काफी करीब से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।