देहरादून : बॉलीवुड के स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा देशमुख अपनी शादी की सालगिरह मनाने पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। ये कपल चार दिन तक मसूरी रोड पर बने एक रिजॉर्ट में रुके। यहां पर इन्होंने सुकून भरे चार दिन बिताए और पहाड़ों की वादियों का आनंद लिया।चार फरवरी को यह कपल मुंबई वापस हो गया। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की तीन फरवरी को शादी की सालगिरह होती है। इस कपल ने इस बार अपनी शादी की ग्यारहवीं सालगिरह मनाई है। इस दौरान देहरादून में प्रोड्यूसर सुमित अदलखा के साथ रितेश देशमुख और जेलिनिया डिसूजा देशमुख की मुलाकात हुई।सुमित ने बताया कि रितेश और जेलिनिया उत्तराखंड अपनी शादी की सालगिरह मनाने देहरादून आए हुए थे और यहां एक निजी रिजॉर्ट में चार दिन से ठहरे थे। रितेश जेलिनिया ने मसूरी की वादियो का आनंद लिया, ट्रैकिंग की, उत्तराखंड के व्यंजन खाए।