चंपावत-ललुआपानी क्षेत्र के एक मंदिर में बिना अनुमति सार्वजनिक पूजा करवाना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पूजा में शामिल होने पर ग्रामीणों को कोरोना जांच करवानी पड़ी। क्षेत्र में बुधवार को सामूहिक पूजा हुई। इसमें कोविड नियमों के उल्लंघन की सूचना मिलने पर तहसीलदार ज्योति धपवाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को कोविड गाइडलाइन के बारे में बताकर कुछ ग्रामीणों को नोटिस भी थमाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव बुलवाकर मौके पर ही कोरोना जांच के लिए कई ग्रामीणों के सैंपल लिए गए। तहसीलदार ज्योति ने बताया कि जिले में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़, सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध है। ऐसे किसी भी कार्यक्रम की सूचना देकर जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ललुआपानी में 29 ग्रामीणों को नोटिस थमाए गए हैं।