चम्पावत: नशा हटाओ, जीवन बचाओ कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक सामश्रवा आर्य ने नशा विरोधी अभियान चलाया। उन्होंने नागनाथ वार्ड में वर हिमांशु और वधू वेदिका के विवाह के अवसर पर 20 लोगों से नशा नहीं करने का संकल्प पत्र भरवाया। नव दंपत्ति ने हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया। शिक्षक ललित मोहन के संचालन में हुए कार्यक्रम में युगल किशोर, नीरज, दीपक, सूरज, जसविंदर सिंह, गीता, मीनाक्षी, मधु, गुंजन, आराध्या, अभिनव, कमला देवी, मुन्नी देवी, फकीर राम, हरीश राम, निर्मल कुमार, राकेश, सचिन, प्रकाश, नवीन राम, भुवन व रोशन मौजूद रहे।