आईबीपीएस कर्लक मेंस रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज, 1 अप्रैल 2021 को जाएगी। संस्थान द्वारा जारी सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए आज जारी एक अपडेट अनुसार आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा आज देर शाम तक कर दी जानी है।
जो उम्मीदवार संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।