यूपी के अमरोहा में संपत्ति के लालच में बुआ ने पति के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतरवा दिया। इतना ही नहीं अंजान बनकर पुलिस के साथ मिलकर भतीजे को ढ़ूढने की एक्टिंग करने लगे।
जानकारी के मुताबिक, संपत्ति हड़पने के लिए कलयुगी बुआ ने ग्राम मलकपुर भूड़ शुमाली निवासी भतीजे मोनू की हत्या कर दी। एक दिन पहले से लापता मोनू का शव पुलिस ने सोमवार की दोपहर बाद नहर किनारे स्थित झाड़ी से बरामद किया। रविवार की शाम दादा ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पूछताछ में पता चला कि, मोनू के माता-पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उसके कोई भाई बहन भी नहीं हैं। वह अपने दादा लवराम त्यागी के साथ गांव में ही रहता था।
मोनू की बुआ चंचल भी अपने पति बबलू के साथ उसी घर में रहती थी। शनिवार को मकान को लेकर मोनू और इसकी बुआ के बीच झगड़ा हुआ था। वह मकान पर कब्जा चाहती थी लेकिन मोनू इसके खिलाफ था। फिलहाल, मोनू के दादा लवराम ने अपनी बेटी और उसके पति बबलू के खिलाफ संपत्ति के लालच में अपने पोते की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।