शिमला के आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान सात माह के बच्चे ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की छाती जाम और खांसी की दिक्कत थी। बच्चे की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि गलत टीका लगाने से बच्चे की मौत हुई है। वहीं आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को निमोनिया था और इसका रोहडू में उपचार चल रहा था।