Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 6:00 am IST


इस राशि के जातकों के लिए खास रहेगा आज का दिन, इन्हें मिलेगी कामयाबी, पढ़िए अपना राशिफल


दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। 6 जनवरी, शुक्रवार का दिन अधिकांश राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है। शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है। आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज शुक्रवार का दिन। 

मेष
इस राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातक अपने व्यापार में तरक्की के लिए नए-नए तरीकों को अपनाएंगे, जिससे व्यापार को आगे बढ़ा सकें। आप व्यापार से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगे, जिससे आपके नए नए संपर्क बनेंगे। 

वृषभ
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह से दुरुस्त रहेगी। आज आपको धन लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। बिना बताए कोई देनदार आज आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है, जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी होगी। आज आप संतान की खुशी के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे। 

मिथुन
इस राशि के जातकों के लिए आज काफी अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में धीरे-धीरे कामयाबी हासिल करेंगे। व्यवसाय से संबंधित यात्रा भी कर सकते हैं। आज आपको किसी भी लेनदेन को बहुत ही सोच समझ कर करना होगा। अगर आप किसी को पैसे उधार दे रहे हैं तो लिखित में लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। 

कर्क
इस राशि के जातकों का दिन खुशियों से भरा रहेगा। बिजनेस कर रहे जातक आज अपने बिजनेस में किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से अच्छी डील फाइनल कर सकते हैं, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा और आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा कर पाएंगे। आज आप अपने बच्चों की मदद के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे। 

सिंह 
इस राशि के जातक आज ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे और दूसरों की मदद के लिए भी आगे बढ़ेंगे। आज आपको अपनी माता से धन लाभ होने की पूरी संभावना है, हो सकता है आपके ननिहाल पक्ष से आपको आर्थिक मदद मिले। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीजें दिलाएगी। 

कन्या
इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी बेहतरीन रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातक अपनी नौकरी में खुश नजर आएंगे। आज आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुखी कर सकता है। 

तुला
इस राशि के जातकों को आज भाग्य का साथ  मिलेगा। व्यवसाय कर रहे जातकों को अपने व्यवसाय में तरक्की देखने को मिलेगी। आज आपका रुका हुआ धन भी मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहेगा और आप उनकी यह इच्छा पूरी करने में खुशी महसूस करेंगे। 

वृश्चिक
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातकों को व्यापार में आ रही समस्याएं परेशान करेंगी लेकिन आपके दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफी मददगार साबित होंगे। 

धनु
इस राशि के जातकों का आज का दिन शानदार रहेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा, आपको अपने अटके काम को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। दिन की शुरुआत में ही आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है, जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। 

मकर 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज अपना समय अपने शौक पूरे करने या उन कामों को करने में लगाएंगे, जिन्हें करने से आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। आर्थिक तौर पर सब अच्छा रहेगा। आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपको अपना दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। 

कुंभ
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यों को दिए हुए समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे और कुछ अधिकार भी आज आपको सौपे जाएंगे। सीनियरों का सहयोग मिलेगा। आपके किए गए कार्यों की तारीफ होगी। 

मीन
इस राशि के जातकों का आज का दिन उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातको को आज अपने व्यापार में मनचाहा लाभ मिलता हुआ दिख रहा है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें अपनी नौकरी में भी तरक्की देखने को मिलेगी।