Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 11:36 am IST


डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला, जांच के आदेश


दीपावली की रात जब हादसे होने का सबसे अधिक संभावना बनी रहती है, तब पुलिस विभाग के सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले डायल 112 में तैनात कुछ महिला सिपाही कंट्रोल रूम की ड्यूटी छोड़कर रील्स बनाने में व्यस्त थी. डायल 112 में तैनात ये महिला पुलिसकर्मी फिल्मी गीतों पर डांस करने और वीडियो बनाने में मशगूल थीं. इससे भी गंभीर यह है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन घनघनाते रहे, लेकिन किसी भी सिपाही ने फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है.कोई भी दुर्घटना होने पर मदद के लिए नागरिक सबसे पहले डायल 112 पर फोन करते हैं. यहीं से आवश्यकता के अनुसार संबंधित विभाग को सूचना देकर नागरिक की सहायता के लिए भेजा जाता है, लेकिन जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, उससे डायल 112 के स्टाफ पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में 8 से 10 महिला सिपाही ड्यूटी के दौरान फिल्मी गीतों पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन बज रहे हैं, लेकिन महिला सिपाही डांस में मशगूल हैं. यह वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. यह जांच एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाने को सौंपी गई है. एसपी क्राइम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, वह सारी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी.