Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

जल्द बनने जा रही है 'माइकल जैक्सन' की बायोपिक, जाफर निभाएंगे 'किंग ऑफ पॉप' का किरदार


अपने गानों और डांस से पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन हर किसी के दिलों में बसे हुए हैं। डांसिंग और सिंगिंग के सरताज रहे जैक्सन को दुनिया उनके गुणों की वजह से याद करती है।  अब इस महान शख्सियत की जिंदगी को बड़े पर्दे तक लाने की तैयारी की जा रही है। जी हां, माइकल जैक्सन के जीवन पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की जा रही है। माइकल की इस बायोपिक में उनकी भूमिका कोई और नहीं बल्कि उनके 26 वर्षीय भतीजे, जाफर जैक्सन निभाएंगे।
वहीं फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुक्वा करेंगे। लायंस गेट ने सोमवार को माइकल जैक्सन की कास्टिंग का ऐलान किया। आपको बता दें, 'माइकल' का निर्माण ग्राहम किंग द्वारा किया जा रहा है।  जाफर के बारे बात करते हुए ग्राहम किंग ने कहा, 'मैं दो साल पहले जाफर से मिला था और जिस तरह से उन्होंने माइकल के व्यक्तित्व को इतने व्यवस्थित रूप से व्यक्त किया कि मैं उनसे इंप्रेस हो गया, यह इतना शक्तिशाली था कि दुनिया भर में खोज करने के बाद भी, यह स्पष्ट था कि वह उनके किरदार को निभाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।' ग्राहम किंग ने इंस्टाग्राम पर माइकल के बायोपिक का ऐलान करते हुए जाफर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है,  जिसमें वह अपने किरदार में पूरी तरह खोए नजर आ रहे हैं।