Read in App


• Sun, 18 Apr 2021 9:39 am IST


उत्तराखंड : 5 जिलों के 80 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन


कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 80 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही यहां पहुंच रही है। इस वक्त उत्तरकाशी मे भई एक कंटेनमेंट जोन बन गया है। यहां बड़ाहाट भैरव चौक सील किया गया है।


देहरादून में 44 इलाके कंटेनमेंट जोन बने हैं। देहरादून का नारायण विहार, हरियाली एनक्लेव, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर, गायत्री विहार, शीशम हॉस्टल एफआरआई, कालिका विहार माजरी माफी, ग्रेस एकेडमी न्यू कैंट रोड, मोहित विहार कांवली, इंदिरा नगर कांवली, गुजराड़ा गांव, नवज्योति विहार डोईवाला, ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार देहरादून, हरियाली एनक्लेव लखनपुर, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर अजबपुर कलां, 36 गायत्री विहार लाइन नंबर दो, सुमन पुरी अधोईवाला, मोहिनी रोड डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी जीएमएस रोड, इंदिरा नगर कावली, 4 ए रेस कोर्स, महेंद्र बिहार चकराता रोड, सीडीए कॉलोनी मंदाकिनी राजपुर रोड, फॉरेस्ट कॉलेज अकैडमी, कॉन्वेट रोड, खुर्बुरा मोहल्ला कांवली रोड, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, 74/19 राजपुर रोड, नव विहार इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला, सरदारा भगवान सिंह कॉलेज, इंदर रोड डालनवाला, बसंत विहार फेज़ 2. वार्ड नंबर 3 ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल,ग्राम ऐत्नाबाग कांता कुंज गांव, ग्राम शंकरपुर, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश न्यूज जाटव बस्ती ऋषिकेश, टिबेटियन होम्स बिल्डिंग, चमन एस्टेट मसूरी कंटेनमेंट जोन हैं।