Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 12:51 pm IST

अपराध

रामनगर में सात किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.बता दें कि पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत रामनगर के आमडंडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ओवरलोड वाहनों पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई. इसी दौरान चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका तो वह भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया, पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाशी ली तो पुलिस को बैग से 7 किलो से ज्यादा गांजा मिला.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस नशा तस्कर की कुंडली खंगाल रही है.