अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक टेलीविजन भाषण के दौरान एक मामूली लेकिन बड़ी गलती कर दी। दरअसल बाइडन जल्दी-जल्दी में टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखे निर्देशों को ही पढ़ डाला। जो बाइडन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जो बाइडन अपना भाषण बोल रहे हैं। इसी दौरान वह लगातार बोलते हुए कहते हैं कि, 'उद्धरण का अंत, लाइन दोहराएं'। जो कि टेलीप्रॉम्प्टर का दिशा-निर्देश है। फिर बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण पढ़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन फिर से सही बोलने लग जाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन रो बनाम वेड को पलटने के अमेरिकी SC के ऐतिहासिक फैसले के जवाब में गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से नए कदमों की घोषणा कर रहे थे। जो एक दशक पुराना फैसला था जिसने गर्भपात का संवैधानिक अधिकार स्थापित किया था। कार्यकारी आदेश प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच की रक्षा करेगा।