टिहरी: टिहरी झील निकट डोबरा-चांठी पुल के पास दो अज्ञात शव बरामद हुए हैं। जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये किये जा रहे हैं। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। दोनों अज्ञात शवों का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नई टिहरी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दो अज्ञात पुरुषों के शवों में एक की उम्र लगभग 60 वर्ष है। दूसरे की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही है। दोनों शव लगभग 25-30 दिन पुराने लग रहे हैं। हालाकी मामले को लेकर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।