नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक महिला से 6.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में चार लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें नागालैंड के तीन और एक नाइजीरियाई नागरिक है।
नई दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी नाइजीरिया में अपने सरगना को पैसे भेज रहे थे। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, पांच फोन और 32 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।