Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 11:08 am IST


कड़ी निगरानी के बीच होगी UKSSSC की कल की परीक्षा , किए गए ये इंतजाम...


देहरादून : स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक, वन दरोगा जैसी कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद इस बार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) 21 मई को होने वाली परीक्षा में खास एहतियात बरतेगा। कोषागार में सीसीटीवी की निगरानी में रखे हुए पेपर रविवार को मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के चार जिलों में सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 25,806 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। चारों जिलों में चुनावी मोड में ये परीक्षाएं होंगी, जिसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। पूर्व में हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए यूकेएसएसएससी ने इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।परीक्षा को लेकर आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी गड़बड़ी हुई तो तत्काल प्रभाव से नए नकल कानून के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के स्तर से भी जिन चार जिलों पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनके आसपास के कोचिंग संस्थानों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।