Read in App


• Wed, 18 Sep 2024 2:23 pm IST


मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक के घर पर हमला, परिजनों से मारपीट


रुद्रपुर : मदरसे की आड़ में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़ित बच्चियों के परिवार संग पैरवी कर रहे युवक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने घर पर घुस कर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.दरअसल मलसी गांव में मदरसे की आड़ में मौलवी द्वारा अनेक नाबालिक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. इसके बाद गांव का रहने वाला नबी हसन बच्चियों के परिवारजनों के साथ मामले की पैरवी कर रहा था. कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से नबी हसन को धमकी भी मिल रही थी. मंगलवार की रात में नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जम कर हाथापाई के साथ साथ पथराव भी हुआ.