टिहरी- थलीसैण ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ेथ में जांच टीम को विकास कार्यों में कई अनियमितता मिली हैं। जांच टीम ने दोषी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। टीम को पंचायत में सिंचाई के लिए तैयार किए गए हॉज की गुणवत्ता सहीं नहीं मिली। कार्रवाई रजिस्टर सहित कई अन्य दस्तावेजों में प्रधानपति के फर्जी हस्ताक्षर भी टीम ने पकड़े हैं। प्रधान द्वारा 18 गोशाला निर्माण के फर्जी प्रस्ताव भी सामने आए। थलीसैंण ब्लाक के बड़ेथ ग्राम पंचायत निवासी गोविंद सिंह ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से कुछ महीने पहले विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। जिस पर डा.धन सिंह ने डीएम पौड़ी को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए थे।