दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने बेहद कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वे अब तक कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों के अलावा जान्हवी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
डेटिंग की खबरों के बीच मंगलवार को जान्हवी को अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन एक्ट्रेस से ज्यादा सबका ध्यान उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर ने खींचा। दरअसल वेकेशन पर निकली जान्हवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ नजर आईं। इसी दौरान शिखर पहाड़िया को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। वह ग्रे पैंट और नीले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जाहन्वी, बोनी और शिखर पहाड़िया को देखा जा सकता है।