अल्मोड़ा। माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए संगठन के बड़े नेताओं को जीवन यापन के लिए मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से धन मुहैया कराया जाता है। हालांकि यह रकम बहुत अधिक नहीं होती है। पर इससे उन्हें स्थान परिवर्तन में सहायता मिलती है। कुछ जरूरतें भी इससे पूरी कर लेते हैं।
माओवादी एक स्थान पर बहुत कम ही रुकते हैं और लगातार स्थान परिवर्तन करते रहते हैं। जीवन यापन से लेकर स्थान परिवर्तन तक के लिए राशि की जरूरत होती है, जिसकी पूर्ति माओवाद का गढ़ माने जाने वाले मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से होती है। पूर्व में पकड़े गए कुछ बड़े माओवादियों ने इसका खुलासा भी किया था।