Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:35 pm IST


सीएचसी कीर्तिनगर में प्रसव सुविधा शुरू


पौड़ी-विकास खंड कीर्तिनगर के सौ से अधिक गांवों की गर्भवती महिलाओं को अब प्रसव के लिए संयुक्त अस्पताल श्रीनगर और बेस चिकित्सालय श्रीकोट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएचसी कीर्तिनगर में फिर से प्रसव सुविधा शुरू कर दी गई है।
सीएचसी प्रभारी डा. अर्चना सिंह ने बताया कि पूर्व में सीएचसी में प्रसव के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। अब अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा के साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। वर्तमान में अस्पताल के पास दो एंबुलेंस भी हैं। सीएमओ कार्यालय से एक और एंबुलेंस की मांग की गई है। जल्द ही अस्पताल में पैथोलॉजी लैब भी शुरू कर दी जाएगी।