बागेश्वर-कोरोना कर्फ्यू के दौरान अधिकतर काम धंधा चौपट हो गया है। हालांकि कृषि कार्य पूरी गति से चल रहा है। लेकिन कुछ लोगों के पास भूमि आदि नहीं होने के कारण उन्हें पुलिस मदद कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बिलौना क्षेत्र में 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन आदि वितरित किया। कोरोना काल में पुलिस ने मिशन हौसला अभियान संचालित किया है। जिससे जरूरतमंदों को मदद की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मल्ला बिलौना क्षेत्र के 25 परिवारों को राशन आदि उपलब्ध कराया।