Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 10:00 am IST


फिर रॉकेट बने अडानी के ये 2 शेयर


अडानी समूह (Adani Group) के दो मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) कुछ दिनों के करेक्शन के बाद फिर रॉकेट बन गए हैं. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) में फिर से चमक लौट आई है. दोनों स्टॉक पिछले कुछ दिनों से लगातार चढ़ने लगे हैं. अडानी पावर ने तो ऐसी रैली दिखाई है कि इस स्टॉक का भाव नए ऑल टाइम हाई (All Time High) पर पहुंच गया है.
अडानी पावर के स्टॉक पर आज के कारोबार में अपर सर्किट (Adani Power Upper Circuit) लगा. ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल ने अडानी समूह के इस स्टॉक को अपने ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया है. उसके बाद अब तक के सात सेशन में इसका भाव 35 फीसदी चढ़ चुका है. यानी सोमवार के कारोबार में लगातार सातवां ऐसा सेशन रहा, जब अडानी पावर के स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया.