Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jul 2023 6:11 pm IST


सावन के पहले दिन बाबा केदार के धाम में उमड़ी भीड़


श्रावण मास यानी सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में बाबा केदार के दरबार में एक बार फिर से भक्तों की भीड़ बढ़ गई है. सावन के पहले दिन काफी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंचे और लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं. बाबा केदार के दरबार में भक्तों की खूब चहलकदमी देखी जा रही है कहते हैं कि सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना है. सावन के महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना और महाभिषेक किया जाता है. केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ में भक्तों की ओर से भगवान शिव को ब्रह्मकमल के पुष्प अर्पित किए जा रहे हैं, जो काफी पवित्र माने जाते हैं. हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों ब्रह्मकमल के पुष्प खिलते हैं. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प भी है.