Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 11:21 am IST

अपराध

वसीम रिजवी ने अब खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा


हरिद्वार धर्म संसद में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में जेल में बंद जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने जमानत मंजूर करने और मुकदमा निरस्त करने की प्रार्थना को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 फरवरी तक सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, कि दो फरवरी को 2022 को ज्वालापुर (हरिद्वार) निवासी नदीम अली ने हरिद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा गया है कि हिन्दू साधु संतों की ओर से बीती 17 से 19 जनवरी को हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया था। धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आह्वान किया गया।