Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 1:31 pm IST


रायल्टी बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों ने लोनिवि एसई कार्यालय में दिया धरना


शासन से राजकीय निर्माण कार्यों में पांच गुना से अधिक रॉयल्टी बढ़ाने के विरोध में हिमालयन वेलफेयर कांट्रेक्टर सोसायटी अल्मोड़ा के बैनर तले ठेकेदारों ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता लोनिवि कार्यालय परिसर में धरना दिया। उन्होंने मांगों को लकेर नारेबाजी की और सरकार से बढ़ी हुई रॉयल्टी का शासनादेश शीघ्र निरस्त करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर 10 अगस्त से जिले में सभी निर्माण कार्य ठप करने और आज से विभागीय निविदाओं के बहिष्कार का एलान किया है।

धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निर्माण कार्य में समय वृद्धि और कार्य विचलन में बिना कारण देरी की जा रही है। ठेकेदारों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि ठेकेदारों के नवीनीकरण और रजिस्ट्रेशन में नयी व्यवस्था लागू कर उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे समाप्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। मांग उठाई कि प्रत्येक खंड तीन दिन के भीतर ठेकेदारों का बकाया भुगतान करे।