Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 11:15 am IST

खेल

IND vs BAN: भारत से हार के बाद तिलमिलाए बांग्लादेशी, कोहली पर लगाया इतना बड़ा आरोप..


भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से हरा दिया। एडिलेड में बारिश से प्रभावित यह मैच काफी रोमांचक हुआ। आखिरी ओवरों में तेजी से नाबाद 25 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहान ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। नुरुल ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है।मैच के बाद नुरुल हसन ने बुधवार को कहा कि मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की 'फेक फील्डिंग' को नजरअंदाज कर दिया। नुरुल ने जिस घटना का जिक्र किया है वह बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए।