DevBhoomi Insider Desk • Sun, 8 Aug 2021 2:00 pm IST
राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट पहले हुआ सस्पेंड फिर लॉक
कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड हो गया था, जो बाद में फिर से बहाल हो गया। कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अकाउंट को रिकवर करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके बाद आकउंट अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। कांग्रेस ने ट्विटर के इस एक्शन पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीँ, ट्वीटर ने राहुल गाँधी के अकाउंट को सस्पेंड किये जाने से इंकार किया है।