Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 11:30 am IST


कपकोट का विनायक जंगल देवी को समर्पित


ब्लाक प्रमुख गोविद दानू के आह्वान पर गामीणों ने दोबाड़ गांव के विनायक के जंगल को देवी देवताओं को समर्पित कर दिया है। इस दौरान जंगल में बांज, फल्यांट, सुरई, देवदार समेत अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। ब्लाक प्रमुख दानू ने पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के कार्यकाल में इस जंगल में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया था। ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल की, जिससे वर्तमान में काफी सुरम्य जंगल बना हुआ है। इधर गत दिनों प्रमुख ने इस जंगल को देवी देवताओं को समर्पित करने का आहवान किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण रहे। जिसे ग्रामीणों ने स्वीकारा तथा दोबारा प्रमुख के नेतृत्व में कई प्रजाति के पौधे रोपित किए। ग्रामीणों ने तय किया कि इस जंगल के पूर्ण रूप से परिपक्व होने तक में अब ग्रामीण मवेशी नहीं भेजेंगे। प्रति वर्ष पौधरोपण किया जाएगा तथा उनकी नियमित देखभाल की जाएगी।