चमोली जिले के ग्वालदम कस्बे में गुरुवार को विद्युत संविदा श्रमिक संघ की बैठक हुई। बैठक में मीटर रीडर, लाइनमेंन और ऑपरेटरों ने ठेकेदारी प्रथा में कर्मचारियों के साथ शोषण होने का आरोप लगाया। मौके पर ठेकेदारी प्रथा के विरोध में नारेबाजी भी किया।बैठक में गरुड़, बागेश्वर, थराली, देवाल, नारायणबगड़ कस्बों से पहुंचे श्रमिकों ने ठेकदारी प्रथा के खिलाफ नारेबाजी की। कहा गया कि दिन रात काम करने के बावजूद उनका शोषण किया जाता है। उन्होंने विभाग में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की मांग उठाई। समस्या का समाधान न होने पर गुस्साए मीटर रीडर, लाइनमेंन व ऑपरेटरों ने राज्य स्तर पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। मौके पर संध के अध्यक्ष एनएस परिहार, उपाध्यक्ष एनसी मिश्रा, अनिल पंत, तारादत्त शर्मा, महेशानंद, रमेशचंद्र, प्रकाशचंद्र, विक्रम सिंह, मदन सिंह, रणजीत सिंह, हुकम सिंह, खिलाप सिंह, गोविंद सिंह, शंकर लाल, अनिल सिंह, हरीश सिंह, दिनेशचंद्र, लक्ष्मण टम्टा, महेश जोशी, एमएम मिश्रा, प्रकाश आर्या, चतुर सिंह, त्रिलोक सिंह, रणजीत सिंह, प्रदीप रावत व अतुल गैरोला आदि थे।