अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिखर तिराहे से मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की.शिखर तिराहे पर स्थित शहीद पार्क पर भाजयुमो के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. वहां से हाथ में मशाल लेकर व भारत माता की जय के उदघोष के साथ जुलूस निकाला. मशाल जुलूस मॉल रोड, बस स्टेशन होते हुए चौघानपाटा पहुंचा. चौघानपाटा गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के पास दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं. 26 जुलाई को भारत के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में सफलता प्राप्त की थी. इसी की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरान भाजयुमो के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.