Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 5:23 pm IST


अब 21 से शुरू होगा गोपेश्वर महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य


दो साल तक कोरोना संक्रमण और पिछले तीन माह से विधानसभा चुनाव की गतिविधियों का मुख्य केंद्र रहे पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अब 21 मार्च से पठन-पाठन कार्य ढर्रे पर आ जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण महाविद्यालय का शिक्षा सत्र छह माह पीछे चल रहा है। इस बार पहली बार विधानसभा चुनाव के तहत मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ ही मतगणना स्थल भी पीजी कॉलेज ही बनाया गया था, जिस कारण छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जनपद की तीनों विधानसभा की मतगणना भी महाविद्यालय परिसर में ही हुई। मतगणना के लिए महाविद्यालय के मुख्य भवन के 15 कक्षों का अधिग्रहण किया गया था। निर्वाचन विभाग की ओर से मतगणना के लिए कक्षों में ईंट के पीलर और लोहे की मोटी जाली लगाई गई है। अब 21 मार्च से विधिवत रूप से महाविद्यालय का संचालन किया जाना है, जिसके लिए कक्षों में हुए वैकल्पिक निर्माण कार्यों को तोड़ने का कार्य चल रहा है।