Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 6:30 pm IST

मनोरंजन

Money Laundering Case: अदालत ने जैकलीन को दी दो दिन के लिए दुबई जाने की इजाजत


महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बानी गई बॉलीवुड एक्ट्रेस  जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट से दुबई जाने की अनुमति मांगी थी जिस पर आज सुनवाई हुई। अब कोर्ट ने उन्हें दुबई जाने की इजाजत दे दी है।  जैकलीन फर्नांडीज ने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई यात्रा के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी।
ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। कोर्ट ने जैकलीन द्वारा दायर आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया था। आज मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट ने एक्ट्रेस को बड़ी राहत दे दी। मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की  तरफ से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है। ईडी ने इस केस को लेकर  कई बार एक्ट्रेस से पूछताछ भी की है।