पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज अंतिम दिन है. पतंजलि संन्यास दीक्षा महोत्सव के आखिरी दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोहन भागवत संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे. साथ ही वे उन्हें संबोधित भी करेंगे.बता दें आज रामनवमी के पावन पर्व पर संन्यास दीक्षा प्रक्रिया का समापन होगा. इसके लिए आज सुबह 5 बजे से वीआईपी घाट पर योग सत्र प्रारंभ हुआ. प्रात: ऋषिग्राम में नवसंन्यासी विरजा होम संपन्न हुआ. इसमें हिंदू भिक्षुओं ने अग्नि के समक्ष आहुति देकर संन्यास की शपथ ली. जिसके बाद गंगा घाट पर संन्यास की निम्न विधियां की जा रही हैं.
गंगा स्नान ,केश एवं यज्ञोपवीत विसर्जन, दण्ड, कमंडल और कसाय (भगवा) वस्त्र अर्पण,श्वेत वस्त्र त्याग और कसाय (भगवा) वस्त्र धारण,दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ 108 बार पावन गंगाजल से मंगलाभिषेक। इन सब विधियों के बाद शाम 4 बजे पतंजलि में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोहन भागवत मिलकर पतंजलि द्वारा तैयार किए गए संन्यासियों को आशीर्वचन देंगे. इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे.