केदारनाथ यात्रा 2023 को शुरू हुए भले ही एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हो, लेकिन पैदल मार्ग पर दिक्कतें कम नहीं हुई है. पैदल मार्ग पर जो ग्लेशियर जोन हैं, वहां पर आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही है. जबकि, घोड़े खच्चरों की लगातार आवाजाही के कारण पैदल चलने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा के लिए मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं.इस बार जून में भी हो रही बर्फबारीः बीते सालों की बात करें तो जून महीने में केदारनाथ धाम में बर्फ देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन इस बार अभी तक यहां बर्फबारी हो रही है. पैदल मार्ग पर शीतकाल में जगह जगह बने ग्लेशियर अप्रैल और मई महीने तक पिघल जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. लगातार बर्फबारी होने के कारण ग्लेशियर अभी भी बने हुए है. इन ग्लेशियरों से होकर ही आवाजाही हो रही