Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 10:38 am IST


कांवड़ यात्रियों के लिए आसान होगा सफर , 24 घंटे खुला रहेगा विशेष बुकिंग काउंटर


हरिद्वार :  कांवड़ मेले के दौरान योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर लगाया जाएगा। काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए आरपीएफ के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।बुधवार को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल डीआरएम राजकुमार सिंह ने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ के 100 जवान अतिरिक्त तैनात किए जाने की बात कही। डीआरएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ते ही स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर खोला जाएगा जो 24 घंटे खुला रहेगा।