हरिद्वार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सांसद अनिल बलूनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे वादे करने और फिर वादों से मुकर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 300 यूनिट बिजली देने का अरविंद केजरीवाल का वादा पूरी तरह हवाई है। दिल्ली में बिजली मुफ्त देने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वहां इतने सरचार्ज लगा रखे हैं कि वे ही असली बिल से ज्यादा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। यहां की जनता उन्हें गंभीरता से लेने वाले नहीं है।