Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Aug 2021 3:08 pm IST


अनिल बलूनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर लगाये ये आरोप



हरिद्वार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सांसद अनिल बलूनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे वादे करने और फिर वादों से मुकर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 300 यूनिट बिजली देने का अरविंद केजरीवाल का वादा पूरी तरह हवाई है। दिल्ली में बिजली मुफ्त देने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वहां इतने सरचार्ज लगा रखे हैं कि वे ही असली बिल से ज्यादा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। यहां की जनता उन्हें गंभीरता से लेने वाले नहीं है।