कुमाऊं विश्वविद्यालय में संचालित 17 व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों की रुचि ना होने के कारण बंद करने पड़े हैं। अब कुलपति प्रो एनके जोशी के कार्यकाल में दस नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। विश्विद्यालय में फिलहाल 80 व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। पाठ्यक्रम बंद होने की मुख्य वजह छात्रों का प्लेसमेंट नहीं होना रहा है। फैकल्टी व अन्य सुविधाओं की कमी प्लेसमेंट को लेकर तस्वीर धुंधली होने की वजह से यहां आम छात्र भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश को तैयार नहीं हैं जबकि निजी कॉलेजों से काफी कम फीस है। 10 नए पाठ्यक्रम सेल्फ.फाइनेंस मोड पर कुलपति प्रो एनके जोशी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुरू किए गए हैं।