सीमांत जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से 21 सड़कें बंद हैं। नदियों और गाड़ गधेरों का जल स्तर बढ़ने से लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की है।
बारिश से नाचनी-भैंसकोट, मंसूरी-कांडा-होकरा, गिन्नी बैंड समकोट, आदिचौरा-सिन्नी, बांसबगड़-कोटा-पंद्रहपाला, बांसबगड़-धामीगांव, सेलमाली-बिचना, छिरकिला-जम्कू, बंगापानी-जाराजीबली, मदकोट-तोमिक, बैराज-बोगाड़-बैराजुब्बर, सानदेव-तुर्गोली, डीडीहाट-पमस्यारी, आदिचौरा-हुनेरा, डीडीहाट-आदिचौरा-कोनिया, देवीसूनी-खेतार कन्याल, जौलजीबी-मदकोट-कौली कन्याल, सुवालेख-रसैपाटा, तवाघाट-गर्बाधार, जौलजीबी-बंगापानी और चीन सीमा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन मुनस्यारी-मिलम सड़क बंद है। बारिश के कारण रई, पंडा, सल्मोड़ा पुलिस चौकी सहित कई स्थानों पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।