Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 5:45 pm IST


सीटीएस के पदों पर भर्ती न करने की मांग की


टिहरी-एनएचएम से हटाये गये कर्मियों ने न्यायलय का हवाला देते हुये डीएम इवा श्रीवास्तव से एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर) के पदों पर भर्ती न करने की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में बताया गया है कि जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता है। तब तक पदों पर भर्ती न किया जाय।