Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 2:00 pm IST

मनोरंजन

फैशन गोल्स देते हैं Urfi Javed के ये लुक्स, आप भी देखें


टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद इन दिनों अपने ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उर्फी जावेद ने भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में ज्यादा दिन न बिताए हों. वह पहले ही हफ्ते एलीमिनेट हो गई हों, लेकिन अपने छोटे से सफर में ही इन्होंने एक लॉन्ग-लास्टिंग इंप्रेशन छोड़ा. लोगों के दिलों पर अपना इंप्रेशन जमाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है उर्फी के आउटफिट्स का. उर्फी, रियल लाइफ में काफी रिस्की और बोल्ड ड्रेसेस कैरी करती नजर आती हैं. इनका फैशन सेंस हटकर है. उर्फी ट्रोलर्स की बातों पर बिल्कुल भी गौर नहीं करती हैं. सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, उर्फी के देसी लुक्स भी कुछ कम नहीं हैं और हमें लगता है कि उर्फी जो देसी लुक्स कैरी करती हैं उन्हें पहनना सिर्फ उन्हीं के बस की बात है. आज उर्फी जावेद के इन्हीं लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
उर्फी ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसको उन्होंने डार्क पिंक कलर के ब्लाउज के साथ मैचअप किया है. मिनिमल ग्लॉसी मेकअप और फ्लोरल पैटर्न वाले ईयर रिंग्स के साथ उर्फी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.